चारधाम यात्रा मार्गों पर पेयजल के लिए परेशान नहीं होगें यात्री
श्रीनगर गढ़वाल : चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को अब पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जल संस्थान श्रीनगर ने यात्रा मार्गों पर टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट और वाटर एटीएम को सुचारु कर दिया है। विभाग द्वारा चार वाटर एटीएम पहले से लगाये गये हैं। जबकि यात्रियों की सुविधा हेतु कीर्तिनगर पुल से कलियासौड़ तक चार नए टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट का निर्माण किया गया है।
हर साल चारधाम यात्रा शुरू होने पर यात्रियों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। इसकी कई बार स्थानीय लोग और तीर्थयात्री भी शिकायत कर चुके हैं। यात्रियों की पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस बार जल संस्थान ने पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। जल संस्थान श्रीनगर के एई कृष्णकांत ने बताया कि कीर्तिनगर पुल से लेकर कलियासौड़ तक यात्रियों के लिए टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट और वाटर एटीएम की सुविधा दी गई है। जिससे गर्मियों के मौसम में यात्रियों को पानी के लिए भटकना ना पड़े। उन्होंने कहा कि वाटरकूलर की नियमित निगरानी के साथ पानी की सप्लाई रहेगी। बताया कि कीर्तिनगर से लेकर कलियासौड़ तक यात्रा रूट पर यात्रियों और राहगीरों की सुविधा के लिए 30 टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट के साथ हैंडपंपों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने यात्रियों एवं स्थानीय लोगों से वाटर कूलर के आस-पास गंदगी ना करने तथा पानी का दुरुप्रयोग नहीं करने की अपील की है। (एजेंसी)