टीआरसी के समीप कूड़दान लगाने की मांग
चम्पावत। टीआरसी के समीप कूड़ादान नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं। कूड़े से उठ रही दुर्गन्ध से आस पास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने टीआरसी के समीप कूड़ादान लगाने की मांग की है। चम्पावत में टीआरसी के समीप कूड़ादान नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिक कृष्णानंद कलौनी, महेंद्र कार्की, किरन, पुष्पा, मनोज कलखुड़िया, चंद्रशेखर भट्ट और मनोज कलौनी आदि का कहना है कि यहां पर लगा कूड़ादान तीन माह पहले हटा लिया गया। तब से लोग कूड़े को खुले स्थान पर डाल रहे हैं। उनका कहना है कि कूड़े से उठ रही दुर्गंध से जीना मुहाल हो गया है। कहा कि इस संबंध में पालिका के अधिकारियों को कई बार मौखिक रूप से अवगत कराया गया। लेकिन अब तक यहां कूड़ादान नहीं लगाया जा सका है। लोगों ने इस स्थान पर दोबारा से कूड़ेदान लगाने की मांग की है। उधर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अभिनव कुमार का कहना है कि टीआरसी के समीप शीघ्र ही कूड़ादान लगा दिया जाएगा।