खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, कोलकाता के 5पर्यटकों की दर्दनाक मौत, 7 घायल
बागेश्वर। मुनस्यारी से कौसानी लौट रहे बंगाल के पर्यटकों से भरी मिनी बस (टेंपो ट्रैवलर) बुधवार दोपहर जसरौली गांव के बीतोप के पास असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गयी। हादसे में दंपति समेत में पांच पर्यटकों की मौत हो गई। मिनी बस ने खाई में गिरने से पहले आगे चल रहे एक अन्य वाहन को भी टक्कर मार दी, जिससे दूसरा वाहन भी सड़क पर पलट गया। दोनों हादसों में 15 लोग घायल हो गए।
कपकोट ब्लक में फरसाली के पास जसरौली गांव में बुधवार अपराह्न करीब दो बजे 12 पर्यटकों को लेकर आ रही मिनी बस (यूके-04ध्पीए-1376) असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गयी। हादसे में बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। मिनी बस ने खाई में गिरने से पहले आगे चल रहे पर्यटकों के एक अन्य टेंपो ट्रैवलर यूके-04ध्पीए-1755 को भी टक्कर मार दी।जिससे दूसरा वाहन भी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इसमें 10 लोगों को मामूली चोट आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को सीएचसी कपकोट में भर्ती किया गया है। जबकि, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मृतकों के नाम
1़ किशोर घटक (59) पुत्र पार्वती चंद, निवासी सियासोल, रानीगंज, आसानसोल पश्चिम बंगाल
2़ सलोनी चक्रवर्ती (55) पत्नी जादूनाथ निवासी, पश्चिम बंगाल
3़ सुब्रतो भट्टाचार्य (61) पुत्र सुशील भट्टाचार्य, निवासी, दुर्गापुर स्टील प्लांट बर्धमान पश्चिम बंगाल
4़ चंदना खान पत्नी (64) टियूखान समोज, निवासी टीडीआर कलेज र्केपस रानीगंज आसानसोल पश्चिम बंगाल
5़ रूना भट्टाचार्य (56) पत्नी सुब्रतो भट्टाचार्य निवासी, दुर्गापुर स्टील प्लांट बर्धमान पश्चिम बंगाल