ब्रह्मानंद कपरवाण को दी श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने यमकेश्वर के ग्राम पैंयां निवासी ज्योतिषविद् ब्रह्मानंद कपरवाण के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उत्तराखंड क्रांति दल के सदस्यों ने पैंयां गांव पहुंचकर ब्रह्मानंद कपरवाण को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए कपरवाण ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें ज्योतिष का बेहतर ज्ञान था। वह गंगा ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष व गढ़वाल पुरोहित सभा के उपाध्यक्ष पद पर भी कार्यरत रहे। उन्होंने स्वयं के बारे में उनकी घोषणा थी कि वह सौ वर्ष की आयु के बारे ही मृत्यु को प्राप्त होंगे। उन्होंने जीवन में कभी चप्पल नहीं पहनी। वह केवल एक समय ही भोजन करते थे। समय-समय पर वह नशे के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद करते थे। शोक व्यक्त करने वालों में उक्रांद के महेंद्र सिंह रावत, आनंद प्रकाश जुयाल, शांति भट्ट, जगदीपक सिंह रावत, सत्यप्रकाश भारद्वाज, बीपी भट्ट, पुष्कर सिंह रावत, वीरेंद्र नौटियाल, भारत मोहन काला, रामचंद्र जुयाल, संतोष भट्ट, विमला बहुगुणा, राम प्रसाद आदि मौजूद रहे।