दौड़ में राहुल व सुहाना रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम कोटद्वार में आयोजित दुगड्डा ब्लॉक की शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन सौ मीटर दौड़ सब-जूनियर बालक वर्ग में राहुल व बालिका वर्ग में सुहाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन का शुभारंभ खेल प्रेमी धीरेंद्र कंडारी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में खेल के महत्व के बारे में बताया। कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान सौ मीटर दौड़ के सब-जूनियर बालक वर्ग में राहुल, अनुरोध व आदित्य और बालिका वर्ग में सुहाना, राखी, रितिका क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सौ मीटर दौड़ के जूनियर बालक वर्ग में हैप्पी, वंश व गोपाल, सीनियर वर्ग में विवेक, भूपेंद्र व प्रियांशु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। क्रास कंट्री दौड़ बालक वर्ग में राजकीय इंटर कालेज कुंभीचौड़ का छात्र सलमान, राजकीय इंटर कालेज सुखरो का छात्र रोशन व राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार का छात्र अंशवीर, जबकि बालिका वर्ग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्रास्टनगंज की छात्रा मनीषा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमसौड़ की राखी और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्रास्टनगंज के शिवम नेगी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विनोद पंत, सिद्धार्थ कोटनाला, सुरेश सिंह, राजवीर सिंह यादव, संजय शर्मा, विनय रावत, सचिन कुमार, उमेश चंद्र, कलावती, धीरेंद्र सिंह रावत, महेश कुकरेती आदि मौजूद रहे।