किरन व अंकिता को दी श्रद्धांजलि, सतपुली पहुंची न्याय यात्रा
कोटद्वार/सतपुली : किरन नेगी व अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मातृभूमि सेवा पार्टी द्वारा पूरे उत्तराखंड में न्याय यात्रा निकाल रही है। मंगलवार देर शाम को यात्रा सतपुली में पहुंची। जहां स्थानीय लोगों ने अंकिता व किरन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिल्ली के चित्तई मंदिर से प्रारंभ की गई यात्रा मंगलवार देर शाम सतपुली पहुंची। सतपुली चौराहे में लोगों के द्वारा दोनों बेटियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। यात्रा ने पूरे सतपुली बाज़ार का भ्रमण कर लोगों से किरन नेगी और अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को लेकर लोगों से इस मुहीम में जुड़ने की अपील की। यात्रा में शामिल किरन नेगी के पिता कुंवर सिंह नेगी ने बताया कि जिस तरह से उनकी बेटी को 11 सालों से न्याय नही मिल पाया है। इससे से दुखद क्या हो सकता है और वहीं इसी तरह के हालात अंकिता भंडारी के साथ न हो इसलिए वो इस न्याय यात्रा में शामिल हुए हैं। यात्रा 19 फरवरी को दिल्ली से शुरू हुई और यह न्याय यात्रा 2 मार्च को अल्मोड़ा के प्रसिद्ध गोल्ज्यू देवता, जिसे न्याय का देवता कहा जाता है वहाँ जाकर समाप्त होंगी। यात्रा में सुधीर नेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष, कमल ध्यानी महासचिव, महावीर फर्सवाण सचिव, जितेन्द्र नेगी, राजेश चौहान मौजूद रहे।