स्व.जगमोहन भारद्वाज को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट, उत्तराखंड नशाबंदी परिषद और डू समथिंग सोसाइटी की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्व. एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शिब्बूनर स्थित एमकेवीएन स्कूल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि वे प्रदेश में नशाबंदी को लेकर लगातार प्रयासरत थे। उनके निधन से यह आवाज थम सी गई है। वे प्रदेश में मद्यनिषेध विभाग के गठन की मांग करते आ रहे थे, जिसे पूरा किया जाना चाहिए। कहा कि आज का युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहा है। समाज में नशे की फैलती लत को देखकर उनका ह्रदय हमेशा व्यथित रहता था। मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। श्रद्धांजलि सभा में प्रकाश कोठारी, सुरेंद्रलाल आर्य, सी पी नैथानी, सत्यप्रकाश थपलियाल, सुखदेव शास्त्री,नंदलाल धनगर, चक्रधर शर्मा, पी एल खंतवाल, शूरवीर खेतवाल और विनोद भट्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *