स्व.सरोजनी देवी को दी श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: स्व.सरोजनी देवी लोक विकास समिति की ओर स्व.सरोजनी देवी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं पर भी अपने विचार व्यक्त किए।
सोमवार को समिति के कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदस्यों ने स्व.सरोजनी देवी को याद करते हुए समाज के लिए दिए गए उनके योजना को याद किया। मुख्य वक्त सत्यप्रकाश थपलियाल ने कहा कि राज्य गठन के बाद भी पर्वतीय क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। पहाड़ों में सामुदायिक खेती पर बल दिया जाना चाहिए। हमें पहाड़ की संस्कृति व सभ्यता को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना होगा। इस मौके पर नारायण दत्त त्रिपाठी, पूरण सिंह रावत, शिव प्रसाद कुकरेती, प्रवेश नवानी, कैलाश अग्रवाल, अन्नपूर्णा जोशी, कुंवर सिंह, अनीता नेगी, विलोचना बिष्ट आदि मौजूद रहे।