पुण्यतिथि पर शहीद विनोदपाल को दी श्रद्धाजंलि
नई टिहरी : राजकीय इंटर कालेज केपार्स बासर में बलिदान दिवस पर शहीद विनोदपाल बिष्ट को श्रद्धांजलि दी गई। विनोदपाल छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। सम्मान समारोह के मौके पर परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
शनिवार को राइंका केपार्स बासर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 6 अप्रैल 2010 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 62वीं बटालियन पर हुए नक्सली हमले में बल के 76 जवान शहीद हो गए थे। जिसमे केपार्स निवासी विनोद पाल सिंह बिष्ट भी शामिल थे। शहीद की स्मृति में आयोजित समारोह में परिजनों, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि दी। बेटे की 14वीं पुण्य तिथि पर पिता भरत सिंह बिष्ट काफी भावुक दिखे और बलिदान दिवस के आयोजन पर सरकार का धन्यवाद किया। इस मौके पर सीआरपीएफ काठगोदाम के एएसआई गजेंद्र सिंह बिष्ट, दिवान सिंह नेगी, क्षेपंस मीना देवी, ग्राम प्रधान ममता देवी, प्रधानाचार्य यशपाल सिंह चौहान, ओमप्रकाश नौटियाल, पूर्व प्रधान मोहन लाल भट्ट, देव सिंह बिष्ट, अब्बल सिंह रावत, शिव सिंह असवाल, प्रीतम चौहान, पंकज भट्ट, जयदेव सिंह, आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)