चिन्यालीसौड़ में राइफलमैन विकास को श्रद्घांजलि दी
उत्तरकाशी(आरएनएस)। डीएम अभिषेक रूहेला ने कहा कि नगर निकायों में स्वच्छता एवं कूड़ा प्रबंधन के लिए की जाने वाली कार्रवाई पर अब एसडीएम को अध्यक्षता में गठित समिति भी नजर रखेगी। पहले चरण में जिला मुख्यालय पर इस व्यवस्था को लागू कर दस ऐसे संवेदनशील जगहों की निगरानी होगी जहां बड़ी मात्रा में कूड़ा देंका जा रहा है। सप्ताह में इन जगहों की सफाई से पहले व बाद की जिओ टैग होगा। इसके बाद तस्वीरें लेकर सफाई व्यवस्था व कूड़ा देंकने की प्रवृत्ति पर रोकथाम के लिए पालिका की कार्रवाईयों का अनुश्रवण किया जाएगा। जिला सभागार में गंगा स्वच्दता समिति की बैठक लेते डीएम अभिषेक रूहेला ने अधिकारिकहा कि नगर निकायों को डोर टू डोर कूड़ा संग्रह एवं स्रोत पर ही कूड़े की टंटाई पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने निकायों को कूड़ा संग्रह वाहनों का रूट चार्ट व टाईम टेबल पस्तुत करने की हिदायत देते हुए कहा कि कूड़ा फैलाने वाले लोगों के विरुद्घ सख्ती से कार्रवाई कर अधिकाधिक चालान वसूलने की कार्रवाई की जाय। उन्होंने बैठक में नगर पालिका चिन्यालीसौड़ तथा नगर पंचायत गंगोत्री को छोड़कर अन्य निकायों के द्वारा चालान की कार्रवाई का ब्यौरा प्रस्तुत न किए जाने पर नारागजगी व्यक्त की और संबंधित ईओ को चेतावनी निर्गत किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में बैठक में सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम तीर्थपाल सिंह,सहित डा़ बीडी ढौडियाल, जेपी तिवारी, शैली डबराल, मयंक गर्ग,केएस चौहान, जसपाल चौहान,डा़ रतनमणि भट्ट, ईओ बाड़ाहाट शिवकुमार सिंह चौहान, ईओ गंगोत्री कुसुम राणा, स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, गंगा विचार मंत्र के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट, एलपीएस परमार, अतोल सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।