विक्टोरिया क्रॉस दरवान सिंह नेगी को पुण्यतिथि दी श्रद्धांजलि
चमोली : देश के प्रथम विक्टोरिया क्रॉस दरवान सिंह नेगी की 74वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव कफारतीर में सोमवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वीसी दरवान सिंह नेगी वार मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के पूर्व सैनिकों, जनप्रतिनिधियों तथा फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने वीसी दरवानसिंह नेगी के स्मारक पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके शौर्य, और असाधारण पराक्रम को याद किया। प्रथम विश्व युद्ध 1914 में फ्रांस के मोर्चे पर जर्मन सेना के विरुद्ध असाधारण वीरता के लिए नायक दरवान सिंह नेगी को ब्रिटेन के राजा ने 5 दिसंबर 1914 को युद्ध के मैदान में स्वयं आकर विक्टोरिया क्रॉस से विभूषित किया। 24 जून 1950 को वीसी दरवान सिंह नेगी ने अपने पैतृक गांव में अंतिम सांस ली। सोमवार को उनकी पुण्यतिथि पर वार मेमोरियल फाउंडेशन ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी, सचिव गंभीर नेगी, पूर्व सैनिक सतपाल नेगी, अवतार सिंह सिनवाल, जयवीर सिंह रावत, हयात सिंह नेगी, भूपेंद्र सिंह मेहरा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। (एजेंसी)