स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्घांजलि दी
अल्मोड़ा। नगर के गनियाद्योली स्थित सशस्त्र सीमा बल के सीमांत मुख्यालय में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले सेनानियों का स्मरण किया गया। मुख्यालय के महानिरीक्षक संजय कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम में शहादत देने वाले सेनानियों के तित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि स्वाधीनता संग्राम में कई सेनानियों ने अमूल्य योगदान देते हुए अपने प्राणों तक की आहुति दे दी। अमर सेनानियों के बलिदान से मिली स्वतंत्रता के लिए देश हमेशा उन्हें याद करता रहेगा।
इस मौके पर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख श्रद्घांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उप महानिरीक्षक परमजीत सिंह सलारिया, कमांडेंट ड़ त्रिलोक चंद, द्वितीय कमान अधिकारी राम प्रसाद, उप कमांडेंट चंद्रशेखर भान, चंद्रजीत, एसएस बिष्ट, हितेंद्र सिंह पटियाल, ईई प्रमोद चंद्र पांडे, सहायक कमांडेंट अमर चंद, नरेंद्र कुमार समेत समस्त अधीनस्त अधिकारी और जवान मौजूद रहे।