जयंती पर हरि प्रसाद टम्टा को दी श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शैल शिल्पी विकास संगठन की ओर से महान समाज सुधारक स्व. मुंशी हरि प्रसाद टम्टा की 135वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सदस्यों ने समाज सेवा के लिए टम्टा के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
शुक्रवार को सिमलचौड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदस्यों ने मुंशी हरि प्रसाद टम्टा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि स्व. हरि प्रसाद टम्टा ने आजीवन मानवता के हित में कार्य किए। उन्होंने प्रदेश के शोषित, वंचित और कमजोर वर्गों के मानवीय अधिकारों के लिए संघर्ष किया। कहा कि प्रदेश के वंचित वर्ग को उनके द्वारा किए गए कार्यों को नहीं भुलाना चाहिए। उनके किए संघर्षों के कारण ही समाज के वंचित लोगों में नई चेतना का संचार हुआ। हमें ऐसे समाज सुधारकों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान संगठन अध्यक्ष शिव कुमार, संयोजक विकास आर्य, जयदेव सिंह, सतीश ओडवाल, अनिल कुमार, इंद्र कुमार, विनोद कुमार और हर्ष कुमार सहित संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे।