स्व. मांगेराम अग्रवाल की 21 पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
दिव्य विभूति राष्ट्रभक्त थे स्व. मांगेराम: अजय टम्टा
ऋषिकेश। प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. मांगेराम अग्रवाल की 21 पुण्यतिथि पर रविवार को क्षेत्रवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। जनप्रतिनिधियों ने स्व. मांगेराम द्वारा किए गए कार्यों को लेकर उनका गुणगान किया। डोईवाला स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में स्व. हरज्ञान चंद अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. मांगेराम अग्रवाल की 21वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि स्व. मांगेराम अग्रवाल दिव्य विभूति राष्ट्रभक्त थे, जो भारत माता की साधना में अनवरत लगे रहे।
उन्होंने कहा कि शिक्षा में भारतीय संस्कृति और संस्कार के लिए उन्होंने डोईवाला में अपने पिता स्व. हरज्ञान चंद अग्रवाल की स्मृति में विद्यालय के लिए अपनी भूमि दान देकर उस पर कक्ष का निर्माण करवाया। केवल डोईवाला में ही नहीं अपितु भानियावाला, थानो, भोगपुर, बुल्लावाला और दूधली में भी सरस्वती शिशु मंदिरों की स्थापना करवाई। आज यही विद्यालय हाईस्कूल और इंटर कॉलेज का स्वरूप ले चुके हैं। दयानंद आश्रम के महंत स्वामी साक्षात्कृर्तानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि स्व. मांगेराम विद्यालय के लिए जमीन ना देते तो आज निर्धन बच्चे शिक्षा नहीं ले पाते। वास्तव में मांगे राम ने एक मंदिर की स्थापना की। आरएसएस के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र ने कहा कि हरियाणा में जन्मे स्व. मांगेराम ने डोईवाला में अपनी पढ़ाई की। वे बाल्यकाल में ही संघ से जुड़ गए। यहीं से राष्ट्र निर्माण के पथ पर चल पड़े। वर्ष 1989 में सम्पूर्ण देश में संघ संस्थापक डॉ. हेडगेवार की जन्मशताब्दी का वर्ष था। उस समय स्व. मांगेराम के अथक प्रयास से डॉ. हेडगेवार के नाम से डोईवाला में केशव बस्ती बसाई गई, जिसमें स्कूल, सड़क, खेड़ा, संस्कार केंद्र का निर्माण करवाया गया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने कहा कि स्व. मांगे राम समरस्ता के प्रत्यक्ष ऐसे उदाहरण हैं, जो कहते थे इस धरा पर कोई ऊंच- नहीं सब इंसान बराबर हैं। जाति के आधार पर कोई भेद-भाव या छुआछूत नहीं होनी चाहिए।