अतिक्रमण पर खोखले दावों से जान का जोखिम

Spread the love

ऋषिकेश। कांवड़ यात्रा मार्गों से अतिक्रमण हटाने के प्रशासन और पुलिस के दावे ऋषिकेश में हवाई साबित होते नजर आ रहे हैं। हरिद्वार बाइपास मार्ग पर योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के दोनों किनारों पर अतिक्रमण से न सिर्फ यातायात में व्यवधान पैदा हो रहा है, बल्कि आवागमन के दौरान यहां हरवक्त दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। बावजूद, जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई की बजाय मूकदर्शक बने दिख रहे हैं। हरिद्वार बाइपास मार्ग कांवड़ यात्रा के लिहाज से बेहद व्यस्ततम मार्ग है। कांवड़ियों के दोपहिया और बड़े वाहन इसी मार्ग से होकर नीलकंठ की ओर पहुंच रहे हैं। भारी वाहन व सवारी वाहन भी इस सड़क पर दौड़ रहे हैं। महज सात मीटर की सड़क पर अत्याधिक ट्रैफिक का दबाव होने से पहले लोगों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। डाक कांवड़ शुरू होने से मार्ग पर भीड़ और ज्यादा बढ़ गई है। योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के आसपास सड़क किनारे अतिक्रमण से पैदल चलने के लिए जगह नहीं बची है। मजबूरन स्टेशन से आने-जाने वाले लोगों को जान जोखिम में डालकर पक्की सड़क पर चलना पड़ रहा है। अस्थायी अतिक्रमण के साथ ही यहां सवारी वाहनों के जमावड़े से ट्रैफिक बाधित होने की समस्या के साथ ही अराजक माहौल भी हररोज बना दिख रहा है। हैरानी है कि इसी मार्ग से रोजाना प्रशासन और पुलिस के अधिकारी गुजर रहे हैं, मगर उन्हें यह अतिक्रमण और लोगों की समस्या नजर नहीं आ रही है।

यात्रा मार्गों पर किसी भी क्षेत्र में आवागमन बाधित न हो, इसके लिए पुलिस पूरा प्रयास कर रही है। लोगों के पैदल चलने की जगह पर अस्थायी दुकानें लगा दी गई हैं, तो इसी भी शीघ्र हटवाया जाएगा। -संदीप नेगी, सीओ, ऋषिकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *