शहीद चन्द्रशेखर मिश्रा को श्रद्घांजलि दी
हल्द्वानी। शौर्य चक्र प्राप्त शहीद चन्द्रशेखर मिश्रा को श्रद्घांजलि दी गई। उनके मेमोरियल पार्क में 78 उत्तराखण्ड वाहिनी एनसीसी हल्द्वानी के तत्वाधान में शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में बिग्रेडियर के़ वेणुगोपाल सेना मेडल, ग्रुप कमाण्डर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रुड़की ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्घांजलि दी। इसके बाद शहीद चन्द्रशेखर मिश्रा के जीवन पर प्रकाश डाला गया। बताया कि इस पार्क को एमबीपीजी कलेज हल्द्वानी के एनसीसी कैडेटों ने गोद लिया है। कार्यक्रम के दौरान कमान अधिकारी 78 उत्तराखण्ड वाहिनी एनसीसी हल्द्वानी कर्नल जितेन्द्र सिंह, शहीद की माता कमला मिश्रा, उनके भाई मौजूद रहे। वहीं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आर थापा, लेफ्टिनेंट विनय जोशी, लेफ्टिनेंट भुवन भास्कर भारती, बीबी जोशी, हरीश चन्द्र पांडे व 100 एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।