उत्तराखंड

शनिवार को मनाया जाएगा श्री बालाजी शनि देव मंदिर का स्थापना दिवस

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। जगजीतपुर पीठ पुलिया के समीप स्थापित श्री बालाजी शनिदेव मंदिर का नौवां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मंदिर के प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी, श्री बालाजी धाम सिद्घबली हनुमान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रबंधक स्वामी आलोक गिरी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में दिव्य संत महापुरुषों की मौजूद्गी में पूर्ण विधि विधान के साथ भगवान शनिदेव की आराधना की जायेगी। उन्होंने कहा कि भगवान शनि प्रति में संतुलन पैदा करते हैं। प्रत्येक प्राणी के साथ उचित न्याय करते हैं। जो लोग अनुचित विषमता और अस्वाभाविक समता को आसरा देते हैं। शनिदेव केवल उन्हीं लोगों को प्रताड़ित करते हैं। इसलिए शनिदेव शत्रु नहीं मित्र हैं, मोक्ष प्रदान करने वाले हैं। भगवान शनिदेव का आशीर्वाद अच्टे और शुभ कर्म करने वाले जातको का उच्च होकर उनके भाग्य को बढ़ाता है। उनके जीवन को उन्नति की ओर अग्रसर करता है। भगवान शनिदेव की चमत्कारिक शक्ति राजा और रंक और रंक को राजा बना देती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में सत्कर्म करने चाहिए और मानव सेवा के लिए समर्पित रहना चाहिए। श्री बालाजी शनिदेव मंदिर के पुजारी पंडित पंकज जोशी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान शनि देव मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में सुंदरकांड का पाठ, बालाजी का चोला श्रंगार के बाद भगवान शनिदेव का पंचामृत अभिषेक, हवन पूजन, छप्पन भोग प्रसाद के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान शनिदेव न्याय के देवता है। जो व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। भगवान शनिदेव जिस किसी पर भी प्रसन्न हो जाते हैं, उसके समस्त दुखों का हरण कर सभी सुख प्रदान करते हैं।र्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर दयाराम आदि सहित अनेक संतजन व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!