Uncategorized

पौधरोपण कर दी कोरोना मृतकों को श्रद्धांजलि

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को सरकार तैयार : भगत
ऋ षिकेश। आदर्श संस्था डोईवाला ने पौधरोपण कर कोरोना मृतकों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में कोरोनाकाल में समाजसेवा के कार्य करने वालों को कोरोना वारियर्स सम्मान से नवाजा गया। गुरुवार को आदर्श संस्था ने डोईवाला ब्लॉक परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। पौधरोपण कर कोरोना मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत दुखदायी रही है और इसमें बहुत लोगों ने अपने परिवार व परिवार के सदस्यों को खोया है। सरकार कोरोना पीडितों की हर सम्भव मदद कर रही है। इस महामारी से अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा का खर्चा उठाने के साथ-साथ उनकी आर्थिक मदद भी करेगी। सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस दौरान क्षेत्र के समाजसेवियों व अधिकारियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया। मौके पर संस्था अध्यक्ष आशा कोठारी, सचिव हरीश कोठारी, संरक्षक मनोज नौटियाल, संपूर्ण सिंह रावत, सिख संगत के प्रदेश अध्यक्ष गुरमेल सिंह, ममता नयाल, पंकज शर्मा, सोनू गोयल, पंकज रावत, सोबन सिंह कैंतूरा, रोहित क्षेत्री, वेद प्रकाश कंडवाल, प्रकाश कोठारी, मंदीप बजाज, नेम चंद गुप्ता, महेश पंत, शमा पंवार आदि उपस्थित रहे।

ये हुए सम्मानित: प्रभागीय लॉगिंग प्रबंधक वन विकास निगम अनूप सिंह रौतेला, डोईवाला ब्लॉक के रज्जी प्रकाश, सरजन सिंह, आरपी घिल्डियाल, शिक्षक नरेंद्र कुमार सागर, पूर्व प्रधान राजकुमार, पूर्व प्रधान परमिंदर सिंह, जिपं सदस्य टीना सिंह, पूर्व जिपं सदस्य हेमा पुरोहित, पूर्व प्रमुख नगीना रानी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रणजोध सिंह, समाजसेवी मोहित उनियाल, पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार, रानीपोखरी प्रधान सुधीर रतूड़ी, जोगीवाला माफी प्रधान सोहन सिंह कैंतूरा, खदरी खड़कमाफ प्रधान संगीता थपलियाल आदि को कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!