त्रियुगीनारायण में चल रहे 7दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
रुद्रप्रयाग। केदारघाटी के त्रियुगीनारायण में चल रहा सात दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया है। इस मौके पर जानकारी दी गई कि त्रियुगीनारायण में पर्यटकों के लिए गाइड तैयार होने लगे हैं। इस प्रशिक्षण में स्थानीय युवाओं ने साबित कर दिखाया कि वह इस कार्य को बेहतर निभा सकते हैं। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने सभी 25 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। साथ ही आयोजन की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।समापन अवसर पर मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि जीत के लिए जूनून की जरूरत है। हौसलें बुलंद होने चाहिए ताकि ऐसे साहसिक कार्य हिम्मत के साथ पूरे किए जा सके। इस मौके पर जानकारी दी गई कि केदारघाटी में अब प्रशिक्षित गाइड उपलब्ध होने लगे हैं। इकलौते त्रियुगीनारायण में 14 ऐसे युवा है जो गाइड के साथ ही तकनीकी ज्ञान रखते हैं। इस प्रशिक्षण में ऐसा युवाओं ने साबित कर दिखाया है। सात दिवसीय कोर्स में प्रतिभागियों ने ट्रैकिंग, गाइडिंग, सर्च एंड रेस्क्यू, फर्स्ट ऐड और कौशल विकास का प्रशिक्षण लिया। केदारनाथ विधायक ने कार्यक्रम के लिए 50 हजार सहायता राशि दी। इस मौके पर आमंत्रित शिक्षक के रूप में थानाध्यक्ष सोनप्रयाग होशियार सिंह पंखोली ने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को कानून व साइबर क्राइम की जानकारी दी। उत्तराखंड की कवियत्री उपासना सेमवाल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सफलता के मंत्र पर जानकारी दी। आमंत्रित अतिथि के तौर पर केदारघाटी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने प्रशिक्षण ले चुके सभी प्रतिभागियों को भरोसा दिलाया कि, होटलों के आउटलेट पर ट्रैकिंग अवश्य दिखेगा। साथ ही युवाओं को हर संभव मदद दी जाएगी। उपहार सेवा समिति के अध्यक्ष विपिन सेमवाल ने कहा कि युवाओं को पुरुषार्थ और मेहनत करने की शिक्षा दी। कहा कि यह कोर्स लॉकडाउन की उपलब्धि है। शिवानी गुसाईं, युवा ब्लॉगर अनूप सेमवाल, मशरूम गर्ल रोशनी चौहान, भूवन सेमवाल आदि ने भरपूर सहयोग दिया है।