किराएदार के खर्राटे से परेशान मकान मालिक ने बुलाई पुलिस
रुद्रपुर । किराएदार के सोते समय खर्राटे लेना मकान स्वामी को इतना खल गया कि उसने पुलिस को बुला लिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद सुलझता न देख पुलिस उन्हें थाने ले गई। वहां किसी तरह समझा-बुझाकर दोनों का विवाद सुलझाया।
पुलिस के मुताबिक, ट्रांजिट र्केप आजादनगर निवासी अक्षय श्रमिक है। रविवार रात अक्षय खाना खाकर सो गया। इसके कुछ देर बाद मकान मालिक ने उसका दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया। दरवाजा खोलते ही मकान मालिक को देर रात सामने देख वह हड़बड़ा गया। आरोप है कि मकान मालिक उसके खर्राटे को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर मकान मालिक ने 112 पर कल कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाना ट्रांजिट र्केप प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया है। रात को शांति भंग करने पर दोनों पक्षों को पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।