बिजली कटौती से परेशान लोगों ने एसडीओ को घेरा
काशीपुर। बिजली कटौती से परेशान मोहल्ला सुभाष नगर के लोगों ने ऊर्जा निगम के एसडीओ का घेराव किया। उन्होंने उन्होंने बिजली सप्लाई सुचारू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वार्ड 8 मोहल्ला सुभाष नगर के लोग रविवार को विद्युत वितरण खंड के सब स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने विभाग के एसडीओ गुलशन बुलानी का घेराव किया। कहा, मोहल्ले में रात एक बजे से बिजली व्यवस्था ठप है। इसकी शिकायत विभागीय कर्मचारियों से करने के बाद भी व्यवस्था सुचारू नहीं हो पायी। जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा बिजली कटौती के चलते पेयजल की भी किल्लत बनी है। उन्होंने जल्द व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है। साथ ही जल्द व्यवस्था सुचारू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं एसडीओ बुलानी ने बिजली आपूर्ति सुचारू करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सौरव परमार, अभिजीत सिंह, राकेश कुमार, हरविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।