सड़क हादसे में युवक की मौत में ट्रक चालक पर मुकदमा
रुद्रपुर। बीती दस फरवरी को गल्ला मंडी के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। शिवनगर ट्रांजिट र्केप निवासी प्रकाश गुप्ता पुत्र बांकेलाल गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती दस फरवरी की देपहर उनका बेटा आकाश गुप्ता अपनी बहन लक्ष्मी की ससुराल गांव संपतपुर जाफरपुर बाइक से गया था। रात करीब साढ़े दस बजे घर लौट रहा था। आरोप था कि इस दौरान गल्ला मंडी के पास तेजी और लापरवाही से आ रहे ट्रक ने उसके बेटे की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह बाइक से गिरकर ट्रक के अगले टायर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस दौरान कार से उसकी बहन लक्ष्मी और चाचा नीरज कुमार भी पीटे से आ रहे थे। जिन्होंने पूरी घटना देखी है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।