श्रीनगर गढ़वाल : ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड़ के पास मंगलवार को सब्जी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मंगलवार को सुबह सात बजे के करीब श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा सब्जी का ट्रक सिरोबगड़ में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। बताया कि घटना में चालक पर हल्की चोट आयी है। (एजेंसी)