भीख न मांगने की सख्त हिदायत दी
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में भिक्षावृति में लिप्त बच्चों और उनके परिजनों को चिन्हित करते हुए काउंसलिंग कर भीख न मांगने की सख्त हिदायत दी है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील रावत ने बताया कि एसएसपी पौड़ी के निर्देशन पर श्रीनगर क्षेत्र में भीख मांग रहे बच्चों और उनके परिजनों को चिन्हित कर महिला थाना श्रीनगर में काउंसलिंग की गई है। बताया कि बच्चों के परिजनों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिये कहा गया है। साथ ही बच्चों से भविष्य में भीख मंगवाने पर अभिभावकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी गई है। (एजेंसी)