खाई में गिरा इंडियन ऑयल का ट्रक, चालक की मौत
मंगलवार देर रात दुगड्डा-गुमखाल के मध्य भदालीखाल के समीप हुआ हादसा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग दुगड्डा-गुमखाल के मध्य भदालीखाल के समीप एक इंडियन ऑयल का ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई। जबकि, परिचालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मंगलवार देर रात इंडियन ऑयल का ट्रक रूड़की से सतपुली की ओर जा रहा था, इसी दौरान भदालीखाल के समीप मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। आसपास से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को 108 की मदद से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना में हरिद्वार भगवानपुर निवासी बसंत सिंह 35 वर्ष पुत्र धीर सिंह की बेस चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि, गंभीर रूप से घायल परिचालक मुकेश 45 को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया कि घायल मुकेश के सिर व पैर में गंभीर चोटें आई हुई हैं।