जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत नजीबाबाद रोड़ स्थित प्रेमनगर में नलकूप खराब होने से पेयजल संकट का सामना कर रहे स्थानीय लोगों को राहत मिल गई है। विभाग की ओर से नलकूप में आई खराबी को दूर कर पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
बतातें चलें कि प्रेमनगर में पिछले एक सप्ताह से नलकूप की मोटर खराब होने के कारण पेयजल संकट बना हुआ था। लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था। इससे आक्रोशित लोगों ने जल संस्थान कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दे दी थी। जल संस्थान के स्टाफ के चुनाव ड्यूटी में होने के कारण मोटर को बदला नहीं जा सका था। इस संबध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा ने बताया कि स्टाफ चुनाव ड्यूटी से वापस आ गया है और सोमवार शाम को खराब मोटर को बदलकर पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।