21 से शुरू होगी रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता एवं जलेबी मेला
श्रीनगर गढ़वाल : देवलगढ़ में विगत वर्षों की भांति स्व. एचएस खत्री मेमोरियल रस्साकशी प्रतियोगिता एवं जलेबी मेला 21 दिसम्बर से शुरू होगा। मेले को लेकर श्री राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में अध्यक्षता करते हुए कुंजिका प्रसाद उनियाल ने कहा कि 21-22 दिसम्बर को हेनबराइंका देवलगढ़ में स्व. एचएस खत्री मेमोरियल स्साकशी प्रतियोगिता एवं जलेबी मेला आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधान संघ खिर्सू के अध्यक्ष बृजमोहन बहुगुणा, खण्ड शिक्षाधिकारी खिर्सू अश्वनी रावत, राइंका देवलगढ़ के प्रधानाचार्य द्वारा किया जायेगा। कहा कि मेले में महिला और पुरूष वर्ग की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। साथ ही 22 दिसम्बर को क्षेत्र स्तर के कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की भी प्रतियोगिता होगी। उन्होंने बताया कि महिला और पुरुष वर्गों में विजेता व उपविजेता टीमों को स्मृति चिन्ह, तीन किलो जलेबी के साथ इक्कीस सौ नकद पुरुस्कार व द्वितीय स्थान पाने वाली टीमों को ग्यारह-ग्यारह सौ नकद व दो किलो जलेबी दी जाएगी। तृतीय स्थान पाने वाली टीमों को एक-एक किलो जलेबी सांत्वना पुरुस्कार दिया जायेगा। फाइनल मैच के दो सर्वोत्तम खिलाड़ियों को एक-एक किलो जलेबी दी जाएगी। साथ ही छात्र-छात्राओं की विजेता और उपविजेता टीमों को स्मृति चिन्ह् के साथ ही जलेबी व लेखन सामग्री पुरुस्कार स्वरूप दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम में पांच-पांच खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर पाएंगे। बैठक का संचालन गबरसिंह भण्डारी ने किया। इस मौके पर सुरेश मुयाल, राजबर कुमार, राजेश कुमार और दुर्गेश कुमार उपस्थित थे। (एजेंसी)