टूलकिट मामला: निकिता जैकब ने ट्रांजिट जमानत के लिए मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की
नई दिल्ली, एजेंसी। ग्रेटा थनबर्ग के सोशल मीडिया पर किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी टूलकिट साझा करने के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में आरोपी वकील निकिता जैकब ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की है। जैकब ने बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। वहीं पटियाला हाउस अदालत ने इस मामले में जैकब और एक अन्य आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, दोनों पर दस्तावेज तैयार करने और खालिस्तान-समर्थक तत्वों के सीधे सम्पर्क में होने का आरोप है। जैकब ने सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पीडी नाइक की एकल पीठ से याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। उच्च न्यायालय ने कहा कि वह मंगलवार को याचिका पर सुनवाई करेगा। जैकब ने चार सप्ताह के लिए ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की है ताकि वह दिल्ली में अग्रिम जमानत याचिका दायर करने के लिए संबंधित अदालत का रुख कर सके। वकील ने अपनी याचिका में कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि मामले में उनका नाम बतौर आरोपी या गवाह के तौर पर आया है।