टूटी सड़कों के गड्ढों में भरा पानी दे रहा दुर्घटनाओं को दावत
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के दर्जनों गांव की टूटी सड़कों का कार्य बारिश के कारण अधर में लटक गया है। विभाग द्वारा सड़कों का कार्य देरी से शुरू करने के कारण ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। बारिश के चलते टूटी सड़कों के गड्ढों में भरा पानी राहगीरों के लिये दुर्घटना का कारण बन रहा है। गांव धनपुरा, पथरी, सुग्रास्सा, एककड कला, पदार्था, वन गुर्जर बस्ती, इब्राहिमपुर, रानीमजरा, अलावलपुर, बादशाहपुर, बहादरपुर जट आदि गांव से लक्सर हरिद्वार व रुड़की बहादराबाद को जुड़ने वाले मुख्य मार्ग पिछले कई वर्षों से टूटकर गड्ढों में तब्दील है। बारिश का पानी इन गड्ढों में भरा हुआ है। ग्रामीण दिलशाद, सुनील कुमार, जयवीर, बबलू, मनोज, मुर्सलीन, आजाद, खुर्शीद, सहीद अहमद, रहमान, ललित, स्याम शुन्दर, रिजवान, नितिन कुमार टूटी सड़कों की मरम्मत की मांग की है।