कोटद्वार में 35 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस की लगातार कार्यवाही के बाद भी अवैध शराब का कारोबार थम नहीं रह है। कुछ शराब माफिया अवैध शराब तैयार कर लोगों की जान खतरे में डाल रहे है। वहीं ऐसे शराब कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग समय-समय पर कार्यवाही करता रहता है। लेकिन अवैध शराब का कारोबार उसके बाद भी फल फूल रहा है। आए दिन शराब तस्कर पकड़े जा रहे है। बीती सोमवार रात को भी कोतवाली पुलिस ने 30 लीटर अवैध कच्ची शरब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि मंगलवार को कलालघाटी पुलिस ने 5 लीटर अवैध कच्ची के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती सोमवार देर सांय को उपनिरीक्षक अनित कुमार, कांस्टेबल अनिल, दीपक कुमार के साथ शिवराजपुर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ पाया गया। शक होने पर पुलिस ने व्यक्ति के थैले की तलाशी ली तो थैले से 40 पाउच अवैध कच्ची शराब के मिले। जिस पर पुलिस व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मंगल सिंह उर्फ पाली निवासी शिवराजपुर मोटढांक बताया। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त को 40 पाउच करीब 30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार को सुबह कलालघाटी पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल शेखर सैनी, हाकम सिंह झंडीचौड़ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक प्लास्टिक का केन लेकर जा रहा था। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने युवक से पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि केन में कच्ची शराब लेकर जा रहा था। जिस पर पुलिस कर्मी युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये। जहां पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम झंडीचौड़ पूर्वी निवासी सुनील कुमार बताया। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।