दुकान में घुसकर लूटपाट करने में दो गिरफ्तार
हरिद्वार। हथियार के बल पर शिवालिक नगर में लूट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों को पुलिस ने सीसीआर टावर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की चेन, सोने की दो अंगूठी पुलिस ने बरामद की है। साथ ही एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बदमाशों के पास से पुलिस को बरामद हुई है। रविवार को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि 17 जनवरी को शिवालिक नगर क्षेत्र के एन क्लस्टर निवासी बृजेश नारायण गोयल के साथ दुकान में घुसकर दो बदमाशों ने लूटपाट की थी। बृजेश से लूट करने के बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए थे। रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई थीं। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश कैद हुए थे। आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएचओ रानीपुर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी सनी सैनी निवासी गणेश कालोनी थाना सीता रोड चंदौसी उत्तर प्रदेश हाल पता हरिपुर कलां रायवाला और सनी कुमार निवासी पंजाबी ढाबा सर्वानंद घाट को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।