मोबाइल चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से चोरी के मोबाइल भी बरामद हुए हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 6 अक्टूबर 2021 को सलीम पुत्र मो. शरीफ निवासी विकासनगर गाड़ीघाट ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई थी। सलीम ने बताया था कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर विकासनगर गाडीघाट से मोबाइल व नगदी चोरी कर ली गई है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकस.- 235-2021 धारा 380 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु.पी रेणुका देवी द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियोग के सफल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए 6 अक्टूबर को आर्मी कैंटीन गेट से अभियुक्तगण मनीष उफ रोनी 22वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी इंद्रानगर बस्ती आमपड़ाव, शाहिद उफ भूरा 24 वर्ष पुत्र नसीम अहमद निवासी इंद्रा नगर खुमरा बस्ती आमपड़ाव कोटद्वार को चोरी किये गये मोबाइल फोन व नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि उनके द्वारा 6 अक्टूबर को विकासनगर गाड़ीघाट में एक घर से 2 मोबाइल फोन व 400 रूपये चोरी किये गये साक्षों के आधार पर अभियुक्तों को बरामद माल के साथ न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार, कां. कुलदीप सिंह, आकाश मीणा थे।