अवैध अंग्रेजी शराब समेत दो गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने सोमवार दोपहर दो युवकों को 104 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सोमवार दोपहर को बालासौड़ में चैकिंग के दौरान दो युवक संदिग्ध घूमते हुए दिखाई दिए। जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से पुलिस 104 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के मिले। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम गाड़ीघाट निवासी बैनीराम और शंकर फार्म नगीना देहात निवासी राजेश कुमार सैनी बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भावना भट्ट, कांस्टेबल जोगेंद्र, कुलदीप, सज्जन शामिल थे।