10 लाख की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, वाहन सीज
उत्तरकाशी। चुनाव आचार संहिता के बीच चिन्यालीसौड़ में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। धरासू पुलिस ने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में यूटिलिटी वाहन से लाई जा रही 148 पेटी अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 10 लाख 35 हजार रुपये बताई जा रही है। एसपी प्रदीप कुमार राय ने टीम को दस हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
चुनाव आचार संहिता लगने के बाद उत्तरकाशी पुलिस अवैध शराब की सप्लाई को लेकर सक्रिय हो गई है। चुनावी मौसम है, लिहाजा वोटरों को लुभाने के लिए गांवों और चौबारों तक शराब की बोतलें पहुंचाने का सिलसिला शुरू हो गया। इस बीच चिन्यालीसौड़ में देवीसौड़ आर्क ब्रिज के पास सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने यूटिलिटी वाहन से 148 पेटी अवैध शराब पकड़ी। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई शराब को ग्रामीण वोटरों तक पहुंचाने की योजना बनाई गई थी। पुलिस ने आरोपी यतेन्द्र पुत्र दीपलाल 27 वर्ष, ग्राम मल्ली व यशपाल सिंह परमार पुत्र अतुल सिंह 42 वर्ष, ग्राम बदाणगांव, चिन्यालीसौड़ को गिरफ्तार कर उनके विरूद्घ मुकदमा पंजीत किया है। वाहन को सीज कर दिया गया है। एसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि प्रभारी एसओजी अजय सिंह व उप निरीक्षक रोहित कुमार के नेतृत्व में एसओजी और धरासू पुलिस की संयुक्त टीम ने शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम में दीनदयाल सिंह रावत, रोहित कुमार, अमित कुमार, जसवन्त सिंह, औसाफ खान, सुनील राणा, काशीष भट्ट, पवन चौहान आदि थे।