गुलदार की खाल के साथ दो गिरफ्तार
चमोली : एसओजी और चमोली पुलिस ने गुलदार की खाल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गुलदार की बरामद खाल की बाजार में कीमत 4 लाख रुपये आंकी जा रही है थराली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मींग गेधेरे के पास से गुलदार की खाल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गुलदार की खाल के साथ आरोपी 38 वर्षीय विक्रम सिंह निवासी ग्राम वासिना थराली और 45 वर्षीय दिनेश सिंह निवासी ग्राम कंसोला थाना थराली को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा खाल की पहचान करने हेतु वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। जिसमें वन दरोगा बलवंत सिंह द्वारा जंगली जानवर की खाल की जांच कर गुलदार की खाल होना बताया। (एजेंसी)