स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
चमोली : थाना थराली पुलिस ने स्मैक के साथ दो लोगों को पकड़ा है। आरोपियों से 3.24 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। थाना प्रभारी थराली देवेन्द्र पंत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात को उनकी गाड़ी की तलासी में 22 वर्षीय राकेश राम उर्फ राका पुत्र हरिराम निवासी कुलसारी थराली और 27 वर्षीय उमेश चन्द पुत्र टीका प्रसाद निवासी थराली को 3.24 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा गया। दोनों के विरुद्ध थाना थराली में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। (एजेंसी)