चमोली : गैरसैंण विकासखं के कडपतियाखाल में आबकारी विभाग ने ग्राम गौल में देव सिंह की दुकान से 1.96 लाख रूपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपी का आबकारी अधिनियम में चालान करने के बाद मौके पर ही जमानत भी दे दी गई। छापे में दुकान में 14 पेटियों में अग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई थी। टीम में जयवीर सिंह आबकारी निरीक्षक, रविन्द्र सिंह प्रधान आबकारी सिपाही, सिपाही सतेन्द्र सिंह, अभिवन नौटियाल, दीपक कुनियाल, ध्वजवीर तोमर थे। (एजेंसी)