जलेथा के दो बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जयहरीखाल विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलेथा के छात्र देव कुमार का चयन कक्षा 6 हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैण के लिए हुआ है। गत वर्ष भी विद्यालय से 2 बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ था।
छात्र के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उपशिक्षा अधिकारी जयहरीखाल अमित कुमार चंद ने कहा कि विद्यालय बच्चो की शैक्षिक प्रगति के लिए बहुत मेहनत कर रहा है। विद्यालय का शैक्षिक वातावरण उत्कृष्ट होने से विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक मोहन गुसाईं और शिक्षक जसपाल असवाल ने बताया कि विद्यालय के छात्र गणित विजार्ड, अबेकस प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर प्रतिभाग कर उच्च स्थान प्राप्त कर रहे है। विद्यालय में बच्चों को अतिरिक्त समय देकर इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जलेथा जितेंद्र नेगी, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कुसुम देवी, किरण बौंठियाल, सुनीता देवी, कमला देवी, वीरेंद्र प्रकाश, नरेंद्र सिंह और रतन सिंह कंडारी सहित सभी अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *