दो दिवसीय इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स सम्पन्न
रूद्रप्रयाग : विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी रुद्रप्रयाग में सोमवार को दो दिवसीय इंग्लिश स्पोकन कार्यशाला का समापन हो गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी शिक्षक प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर विद्या भारती उत्तराखंड के प्रदेश सह मंत्री चन्द्र शेखर पुरोहित, विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल, पंडित ब्रह्मानंद नौटियाल सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर पुनाड़ के प्रधानाचार्य दयाल सिंह रावत, सरस्वती विद्या मन्दिर सुमाडी तिलवाडा के प्रधानाचार्य सुनील कबटियाल, सरस्वती विद्या मन्दिर गुप्तकाशी के प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद चौकियाल द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। कार्यशाला में प्रमुख शिक्षक दुर्गा प्रसाद चौकियाल और सुनील बमोला द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई। प्रदेश सह मंत्री चन्द्र शेखर पुरोहित तथा शिशु शिक्षा समिति के प्रदेश सह मंत्री अरूण बाजपेयी द्वारा भी इंग्लिश स्पोकन की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। प्रथम सत्र में सेल्फ इंट्रोडक्शन स्टोरी मेकिंग आदि गतिविधियां करवाई गई। जबकि अगला सत्र आशीष शुक्ला (सहायक अध्यापक) राइका किमाणा रुद्रप्रयाग द्वारा लिया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल द्वारा सभी शिक्षकों प्रशिक्षार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए प्राप्त शिक्षा का प्रयोग अपने-अपने विद्यालयों में लागू करने के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षक आशीष शुक्ला को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। (एजेंसी)