दो दिवसीय जनरल सर्जरी शिविर शुरू, 351 मरीजों ने कराई जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोलीसैंण में दो दिवसीय जनरल सर्जरी शिविर का सोमवार से शुरू हो गया है। शिविर के पहले दिन 351 मरीजों ने जांच कराई।
अस्पताल की डिप्टी मैनेजर प्रीति बिष्ट ने बताया कि शिविर के पहले दिन जनरल सर्जन डा. अरुणेश दुबे व डा. मयंक सिंह द्धारा हर्निया, पाइल्स, पथरी, स्तन कैंसर, शरीर में गांठ, एवं पेट से संबंधित जुड़ी बीमारियो के 351 मरीजों का परीक्षण किया गया । जिसमें 81 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। जिनका दूरबीन विधि से अस्पताल में ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में 261 मरीजों का निशुल्क अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एक्सरे खून की जांचे की गयी व निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयी। बताया कि शिविर मंगलवार को भी जारी रहेगा।