3 लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। कोतवाली पुलिस ने 31 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार स्मैक की बाजार कीमत करीब 3 लाख रूपये बताई जा रही है।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी श्वेता चौबे की ओर से अधिकारियों को नशा तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली व पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित कोतवाली पुलिस की टीम ने थाना अंतर्गत चैकिंग के दौरान अभियुक्त आशीष जुयाल पुत्र दिवाकर प्रसाद जुयाल, निवासी निकट लक्ष्मी वैडिंग प्वाइंट बालासौड़ को 16.40 व अमन सिंह रावत पुत्र स्व. अनूप सिंह रावत निवासी रतनपुर को 14.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। स्मैक की बाजार कीमत 23,07,500 रूपये बताई जा रही है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे खुद भी स्मैक के आदी हैं और इस स्मैक को वे बरेली से खरीदकर कोटद्वार में बेचने लाए थे। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम मेें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला, उपनिरीक्षक संजय रावत, सीआईयू प्रभारी कमलेश शर्मा, हेड कांस्टेबल शशिकांत त्यागी, हेड कांस्टेबल संतोष, कांस्टेबल राहुल फोर, हरीश आदि शामिल थे।