बरेली के दो नशा तस्कर स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार
देहरादून। बरेली के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने 104 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपियों से स्मैक तोलकर बेचने के लिए प्रयोग की जा रही छोटी इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद हुई है। इनके खिलाफ सेलाकुई थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को आरोपियों से कई नशा पैडलरों की जानकारी मिली है। उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
एसपी देहात लोकजीत सिंह ने बुधवार को जिला पुलिस कार्यालय सभागार में प्रेसवार्ता कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात सेलाकुई थाना पुलिस धूलकोट तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सिंघनली वाला की तरफ से पैदल आ रहे दो संदिग्धों को रोका गया। तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के पास से स्मैक मिली। दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान फुरकान (20) पुत्र शराफत निवासी जावेद रजा पब्लिक स्कूल पास, मोहल्ला फरकपुर, फरीदपुर जिला बरेली और फरमान (19) निवासी नौगांवा थाना फरीदपुर जिला बरेली, यूपी के रूप में हुई। मौके पर रात साढ़े दस बजे सीओ प्रेमनगर रीना राठौर को बुलाकर आरोपियों की तलाशी दिलाई गई। एसओ सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि इसके बाद आरोपियों को सेलाकुई थाने लाकर उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में पता लगा कि आरोपी यहां शैक्षिक संस्थानों के छात्रों से संपर्क कर उन्हें यह नशा सामग्री बेचने आए थे। नशा तस्कर में लिप्त कुछ लोगों की जानकारी पुलिस ने जुटा ली है। उनकी निगरानी भी शुरू कर दी गई है।