दार्चुला में 6किलो चरस के साथ दो बुजुर्ग गिरफ्तार
पिथौरागढ़। भारत लाई जा रही 6 किलो चरस नेपाल पुलिस ने दार्चूला में ही पकड़ ली है। चरस लाने में लिप्त दो लोगों को भी नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दार्चुला के शैल्य शिखर नगरपालिका 3 करकले गांव से 6 किलो 100 ग्राम चरस भारत लाई जा रही थी। नेपाल पुलिस ने जांच के दौरान महाकाली नगरपालिका 4 खलंगा निवासी 66 वर्षीय मान सिंह ठगुन्ना और नोगाड गांव पालिका 4 सिप्टि निवासी 70 वर्षीय गौर सिंह ठगुन्ना को सीमा पार करने से पहले ही चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इलाका प्रहरी कार्यालय ने बताया गोकुलेश्वर से दार्चुला आ रही गस्ती टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जांच की । इस दौरान प्लास्टिक में लपेटकर रखे गए चरस की खेप पकड़ी गयी। पूछताछ में दोनों ने बताया कि चरस के खेप को महाकाली नदी पार कर भारत पहुंचाने की तैयारी की थी इससे पहले ही वे पकड़ लिए गये।