-बिना पोस्टमॉर्टम के ले गए शव, 150 किमी दूर से वापस लौटना पड़ा,
इंदौर । गांधी नगर इलाके में नावदा पंथ पर तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा रहे दो युवा एक कार में घुस गए। एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो दूसरे ने इलाज के दौरान 5 घंटे बाद दम तोड़ा। उधर, सुपर कॉरिडोर जाने वाले रास्ते पर रेड सिग्नल पर खड़े एक दंपती को पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। महिला सिर के बल गिरी और उनकी मौत हो गई। इसी तरह आजाद नगर इलाके में एक प्राइवेट बस ने निगम कर्मचारी को कुचल दिया, उनकी भी मौके पर मौत हो गई। वे 31 जुलाई को रिटायर होने वाले थे।
गांधी नगर पुलिस के अनुसार नावदा पंथ रोड पर रविवार रात हुए हादसे में आकाश (20) पिता कैलाश परमार निवासी दिलीप नगर की मौके पर ही मौत हो गई। उसका पड़ोसी दोस्त शिवम (21) पिता धनसिंह की घटना के पांच घंटे बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों घूमने निकले थे।बाइक आकाश चला रहा था। टक्कर लगते ही आकाश और शिवम 50-50 फीट दूर उछलकर जा गिरे। आकाश ईंट भट्टे पर तो शिव फसल काटने का काम करता था। घटना के बाद एक वीडियो किसी युवक ने बनाया है। वह वीडियो में कह रहा है कि ये दोनों लडक़े काफी तेजी से बाइक दौड़ा रहे थे, इस वजह से हादसा हुआ है। सोमवार अलसुबह शिवम की मौत की पुष्टि हुई तो परिजन शव लेकर जुलवानिया से आगे 150 किमी दूर चले गए थे। पुलिस का फोन आया तो पीएम कराने शव लेकर फिर इंदौर आए।