गांजे की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: पुलिस ने चेकिंग के दौरान 30 किलो 400 ग्राम गांजे की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ सतपुली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने बताया कि बुधवार को नयार पुल के पास चेकिंग के दौरान हरीश बिष्ट व विकास सिंह को 30 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया कि आरोपियों के वाहन को भी सीज कर दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी राकेश बिष्ट, संजय पाल, आरक्षी शूरवीर शामिल रहे।