काजल की लकड़ी के साथ दो गिफ्तार
उत्तरकाशी अपर यमुना वन प्रभाग के अंतर्गत मुगरसंती रेंज में वन कर्मियों से सघन चौकिंग के दौरान कांजल की अवैध तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में विभाग ने आरोपियों के विरूद्घ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। वन क्षेत्रात्रिकारी मुगरसंती संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को लवलीतमा पुत्र करन बहादुर, प्रेम प्रकाश पुत्र वृथ रावत निवासी क्लेमटाउन देहरादून कुवां कफनौल मोटर मार्ग से देहरादून की ओर जा रहे थे। जिनसे चौकिंग के दौरान काजल लकड़ी के 200 कटोरे (10 कट्टे) बरामद किए। बरामद्गी के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वन अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही मारुति स्विफ्ट कार को सीज किया गया है। बताया कि लकड़ी की कीमत करीब 20 लाख रूपए आंकी गई है। मौके पर वन विभाग की टीम में वन दरोगा अरविंद, जवाहर लाल, वन बीट अधिकारी प्रियंका रावत, धनवीर सिंह आदि शामिल थे।