सड़क हादसों में शिक्षक समेत दो की मौत
काशीपुर। दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई। बाजपुर में जहां शिक्षक की बाइक से कार टकरा गई, वहीं रुद्रपुर में सड़क किनारे नाले में बाइक सवार किशोर गिर गया। दोनों की मौत से परिवारों में कोहराम मचा है। चकरपुर रोड स्थित सिंह कलोनी निवासी राम सागर (50) पुत्र महा नारायण गदरपुर के ग्राम मजरा विधि स्थित जनजाति प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। सोमवार को स्कूल की टुट्टी के समय वह स्कूल से बाइक से वापस घर आ रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित गेट कलेज के समीप कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 108 से बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं रुद्रपुर में सोमवार सुबह राहगीरों ने किच्छा हाईवे पर बंसत गार्डन कलोनी के निकट नाले में एक बाइक सवार को मृत पड़े देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान हर्ष रस्तोगी (16 वर्ष) पुत्र अशोक कुमार रस्तोगी निवासी ट्रांजिट र्केप रुद्रपुर के रूप में की गई। हर्ष का एक भाई व एक बहन है। हर्ष घर पर ही रहता था। पिता टैक्सी चलाते हैं। पिता अशोक ने बताया कि हर्ष रात बारह बजे तक घर में था। उसके बाद वह घरवालों को बगैर कुछ बताए घर से निकला था। हर्ष के पास मिली बाइक पर मुरादाबाद का नंबर था। पुलिस जांच में बाइक शनिवार शाम मुरादाबाद से चोरी होना पाई गई। जबकि घरवालों ने बाइक के बारे में अनभिज्ञता जताई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।