बनबसा के दो कराटे खिलाड़ियों का उत्तराखंड टीम में चयन
चम्पावत। देहरादून में आयोजित 18 से 19 अप्रैल में होने वाली अल इंडिया कराटे प्रतियोगिता के लिए अंडर-21 में बनबसा के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। उनके चयन पर लोगों ने खुशी जताई है। बनबसा निवासी ष्णाकांत कौशल और नेहा जोशी का उत्तराखंड की टीम में चयन हुआ है। मिनी स्टेडियम बनबसा के कराटे प्रशिक्षक विजय रावत ने बताया कि इससे पूर्व नेहा जोशी ने नई दिल्ली तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में आयोजित अल इंडिया इंटरजोन कराटे प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। जबकि ष्णकांत कौशल ने पुणे में आयोजित अल इंडिया कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक पर जीता। प्रशिक्षक विजय रावत और विजेता खिलाड़ियों को चम्पावत जिला क्रीड़ा अधिकारी भुवन पंत, जिला जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला सजवान कमलेश भट्ट, फुटबल कोच रण बहादुर मल, दीपक पचौली, तुलसी, जयंती चंद व्यवसायी शिव नारायण साहू, अभिषेक कोयल, पवन कापड़ी, नरेश मुरारी, प्रेम सिंह रावत, जिला कराटे एसोसिएशन चम्पावत के अध्यक्ष लक्ष्मण बिष्ट, सचिव दीपक अधिकारी आदि ने दोनों को बधाई दी है।