उत्तराखण्ड में ट्रक खाई में गिरा दो की मौत, दो लापता, आठ घायल
जयन्त प्रतिनिधि
उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब एक बुरी खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से आ रही है, यहां यमुनोत्री हाईवे के पास डामटा से नौगांव की तरफ स्थान रिखाऊ खड्ड के पास एक ट्रक एनएच 123 में ये वाहन करीब 60 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिसमें देा लोगों की मौत हो गयी है। वाहन में लगभग 12 लोग सवार बताए गए हैं। दुर्घटना के कारण का अभी पता नही लग सका है, मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/Project-2-1.pdf” title=”Project 2″]
घटना में 4 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगाँव में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रैफर कर दिया गया है, वहीं 4 घायलों का उपचार अभी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगाँव में चल रहा है जबकि 2 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
समाचार एजेंसरी आरएनएस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतक, घायल व लापता लोग मजदूर हैं व रुड़की के बताए जा रहे हैं, दुर्घटना ग्रस्त ट्रक रुड़की से नौगाँव आ रहा था, वहीं अभी भी दो लोग लापता हैं जिनकी खोजबीन की जा रही है।