पुलिस ने ओडियो वायरल करने वाले दो शिक्षकों थमाया नोटिस
-राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल की अव्यवस्थाओं के संबंध में शिक्षकों ने किया था वायरल ओडियो
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल की अव्यवस्थाओं के संबंध में वायरल ओडियो के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो शिक्षकों की पहचान कर ली है। दोनों आरोपियों को नोटिस दिया है।
यहां बता दें कि बृहस्पतिवार को एक ओडियो वायरल हुआ था। इसमें दो व्यक्ति फोन पर कोविड अस्पताल की हालात, लापरवाही, स्टाफ की कमी और मौत पर बातचीत कर रहे थे। मामले में छीछालीदार होने पर बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. केपी सिंह ने अज्ञात के खिलाफ महामारी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज करा दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने फोन पर बातचीत करने वालों तक पहुंच गई। एसएसआई रमोला ने बताया कि इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक आरोपी सुधीर कुमार (भकुंडा चमोली) गोपेश्वर और दूसरा आरोपी विपिन रावत (कोंथा रुद्रप्रयाग) कोट ब्लॉक में शिक्षक है। उनका एक साथी कोविड अस्पताल में भर्ती है। साथी का हालचाल पूछने के लिए विपिन ने सुधीर को फोन किया था, तो सुधीर ने कोविड अस्पताल की अव्यवस्थाओं के बारे में बताया। आरोपियों ने इस फोन रिकार्डिंग को वायरल कर दिया। दोनों आरोपी श्रीनगर में रहते हैं। उनको सीआरपीसी के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया गया है।